बारिश से बचने को पीपल पेड़ के नीचे खड़े तीन पशुपालकों की वज्रपात से मौत – एक पशुपालक की हालत गंभीर, कराया जा रहा इलाज घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में मचा कोहराम कुरसेला जिले के कुरसेला स्थित कबीर मठ कोसी सड़क पुल के बीच पीपल पेड़ के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े तीन पशुपालकों की मौत वज्रपात की चपेट में आकर हो गयी. पीपल पेड़ के समीप खड़ा चौथा पशुपालक वज्रपात के झटके से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पशुपालक को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला में भर्ती कराया गया है. पशुपालकों के मौत की घटना से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी. मृतकों में अखिलेश मंडल (38) पिता खोखो मंडल, धीर नारायण मंडल (35) पिता जामुन मंडल, गोपी प्रसाद मंडल (34) पिता जामुन मंडल कुरसेला थाना क्षेत्र के तीनघरिया गांव के निवासी थे जबकि, घायल सुन्दर मंडल (50) इसी गांव के निवासी हैं. तीनघरिया गांव में घटना के बाद से कोहराम मच गया है. परिजनों के चीख पुकार, क्रंदन, रुदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया है. वहीं सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन घटना स्थल और थाना की ओर दौड़ पड़े. थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मृतकों के शव को थाना लाकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. शव को देखने के लिए थाना में महिला, पुरुषों की भीड़ जुट गयी. वज्रपात से मरने वाले में दो सहोदर भाई शामिल हैं. तीनघरिया गांव के पशुपालक पशु को चराने के लिये कबीर मठ कोसी पुल के समीप गये थे. एनएच- 31 सड़क किनारे गाय चरा रहे थे. इसी बीच दोपहर में बारिश होने लगी. पशुपालक गाय को चरता छोड़ बारिश से बचने के लिए पास में ही पीपल पेड़ के नीचे चले गये. बारिश कम होने पर बादल गरजा और पीपल पेड़ के समीप वज्रपात काल बन कर पशुपालकों पर टूट पड़ा. वज्रपात से तीन पशुपालकों की मौके पर ही मौत हो गयी. चौथा पशुपालक झटका खाकर बेहोश होकर गिर पड़ा. उसके बाद बारिश कम हुई और मौसम साफ हुआ तो परिजनों को जानकारी हुई. क्षेत्र में बाढ़ से इलाके के अधिकतर भूभाग डूबे होने से पशुपालक सड़कों के किनारे पशुओं को हरा चारा खिलाने लाया करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

