19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में लग रहा भीषण जाम, राहगीर हुए परेशान

मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने के साथ ही शहर में भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है.

एका-एक बढ़े वाहनों के दबाव से सभी सड़कों पर लग रहा जाम

कटिहार. मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने के साथ ही शहर में भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. बोर्ड परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का कटिहार पहुंचने के कारण इन दिनों शहर में सड़कों पर वाहनों का लोड काफी बढ़ गया है. जिस कारण से जाम की समस्या से लोगों को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है. मैट्रिक की परीक्षा शुरू होने के साथ ही पहले दिन से ही जाम की समस्या से पूरा शहर हाफता रहा. जबकि परीक्षा होने के कारण हर दिन का हाल ऐसा ही हो गया है. खास करके सेंटर में रिपोर्ट के समय में शहर के शहीद चौक से जीआरपी चौक तक पहुंचने में लोगों के पसीने उतर जा रहे हैं. इन दिनों पूरा शहर में जाम की समस्या विकराल रूप धारण कर ली है. यहां तक की मंगलवार के दिन भी रह रहकर पूरे शहर में जाम लगते रहा. शहर में जाम की समस्या न लगे इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती है. वह प्रयास भी करते हैं कि जाम की समस्या ना लगे. इसके बावजूद भी शहर में जाम इस कदर लग जा रही कि वह भी कुछ नहीं कर पा रहे. मंगलवार के दिन भी परीक्षा के कारण शहर में जाम की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ा. न केवल मुख्य शहर के मुख्य सड़के बल्कि गली कूचे भी जाम की समस्या से अछूते नहीं रहे. शहर का मुख्य सड़क एमजी रोड, सदर अस्पताल रोड, ओवर ब्रिज, गर्ल्स स्कूल रोड, न्यू मार्केट, शिव मंदिर चौक आदि जाम की समस्या से घिरे रहे. दरअसल शहर में जाम की समस्या तो आम है. लेकिन मैट्रिक की परीक्षा होने के साथ ही शहर में वाहनों का लोड काफी बढ़ गया है. परीक्षार्थियों के अपने सेंटर तक पहुंचने में उनकी भीड़ से जाम की समस्या बन जाती है. जबकि शहर के बीचोंबीच स्कूल में सेंटर से परीक्षा केंद्र के बाहर पहुंचने के बाद ही चौड़ी सड़क सिकुड़ जाती है. जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. सबसे ज्यादा जाम की समस्या उस वक्त होती है. जब परीक्षार्थी अपना परीक्षा देकर सेंटर से बाहर निकलते हैं. सैकड़ों की तादाद में परीक्षार्थी के सेंटर से बाहर निकलने के बाद जाम की समस्या और विकराल रूप धारण कर लेती है. सड़कों पर वाहन तो चलना दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें