-भौतिकी विभाग के दरवाजा तोड़ चोरों ने दिया घटना को अंजाम -कॉलेज प्रशासन चोरी गई सामानों की खोजबीन में जुटी कटिहार डीएस कॉलेज में 15 मार्च होली की रात चोरों ने चाेरी की घटना को एक बार फिर से अंजाम दिया है. चोरी की घटना से कॉलेज प्रशासन से लेकर कॉलेज प्रबंधन में हड़कम्प है, चोरी के दो दिनों तक विभाग में दरवाजा टूटे रहने के कारण भौतिकी विभाग से बहुमूल्य उपकरणों की चोरी का अंदेशा लगाया जा रहा है. दो दिन बीत जाने के बाद भी विभाग द्वारा अब तक चोरी गयी सामानों की कोई सूची कॉलेज प्रशासन को नहीं दी गयी है. डीएस कॉलेज के अर्थपाल डॉ एसके उपाध्याय ने बताया कि चोरी 15 मार्च की रात को हुई थी. विभाग की दरवाजा टूटा रहने के कारण कितने सामानों की चोरी गयी है अब तक इसका अंदेशा नहीं लगाया जा सका है. उन्होंने बताया कि रात्रि प्रहरी के नही रहने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इससे पूर्व भी कॉलेज में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद काॅलेज के बीचो बीच बनाये गये रास्ते को बंद कर दिया गया था. शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की कमी व दिवा से लेकर रात्रि प्रहरी नहीं होने के कारण इस तरह की समस्या आये दिन होती रहती है. डीएस कॉलेज के प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार ने बताया कि विभाग की मरम्मती को लेकर पूर्व में भी अग्रिम राशि दी गयी थी. सम्बंधित विभाग के पदाधिकारी से आग्रह किया गया है कि जितना जल्दी हो ईंट से घेराबंदी करा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है