-सड़क बचाने के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, शीघ्र स्थायी समाधान की मांग की बारसोई प्रखंड के चांदपारा पंचायत के बालूपारा गांव के समीप महानंदा नदी के तेज कटाव से बिहार एवं बंगाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क ध्वस्त होने के कगार पर पहुंच गई है. सड़क कटान की गंभीर स्थिति को लेकर शनिवार को बालूपारा के ग्रामीणों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व कमल सिंह व तौसीफ ने किया. ग्रामीणों ने कहा, बालूपारा मदरसा के निकट महानंदा नदी का कटाव दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिससे सड़क का बड़ा हिस्सा नदी में समाने की स्थिति बन गई है. कई बार विभागीय पदाधिकारी स्थल निरीक्षण कर लौट चुके हैं. लेकिन अब तक कटाव रोकने के लिए कोई ठोस व स्थायी उपाय नहीं किया है. इससे ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यदि शीघ्र कटाव-रोधी कार्य नहीं कराया तो आने वाले दिनों में पूरे पंचायत का आवागमन पूरी तरह बाधित हो जायेगा. बिहार एवं बंगाल को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क नदी में समा सकती है. जिसका सीधा असर व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य व आपात सेवाओं पर पड़ेगा. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल जियोट्यूब, स्पर, बोल्डर पिचिंग जैसे स्थायी सुरक्षात्मक कार्य कराने की मांग की. साथ ही स्थानीय विधायक से भी हस्तक्षेप कर सड़क को बचाने की अपील की. प्रदर्शन के दौरान कमल सिंह, असलम, तौसीफ, युसूफ, अली, मुजफ्फर, अकबर, दुलाल राय, हुसैन, अशरफ, आजाद सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

