कोढ़ा कोढ़ा थाना पुलिस ने कोढ़ा गैंग के सक्रिय सदस्य अमन यादव को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी एनएच 31 मूसापुर चौक पर वाहन चेकिंग अभियान में कार्रवाई की. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमन यादव, पिता राजेंद्र यादव, नया टोला जुराबगंज, वार्ड नं 01, कोढ़ा निवासी है. पुलिस के अनुसार, अमन यादव पर बिहार के विभिन्न थानों में दर्ज करीब 6-7 आपराधिक मामले लंबित हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि अमन यादव का संबंध एक संगठित गिरोह से है. जो जिले और आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की चोरी, छिनतई व अन्य आपराधिक घटनाओं में सक्रिय है. अभियुक्त चोरी की एक बाइक के साथ मूसापुर चौक की ओर जा रहा है. पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर घेराबंदी की और वाहन चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के समय आरोपित के पास से एक काली रंग की अपाची बाइक बरामद की गयी. कुछ दिन पूर्व कटिहार शहरी क्षेत्र से चोरी किया गया था. पूछताछ में उसने कई अहम जानकारियां दी हैं. पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है