14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएमपी पंचदेव मंदिर में स्वास्थ्य मंत्री ने की पूजा

बीएमपी पंचदेव मंदिर में स्वास्थ्य मंत्री ने की पूजा

– सोमनाथ महादेव मंदिर ज्योतिर्लिंग के साथ सनातन संस्कृति व आध्यात्मिक गौरव की अक्षुण्ण विरासत कटिहार बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का शनिवार को कटिहार आगमन पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज राय के नेतृत्व में कटिहार रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने जोरदार अभिनंदन और स्वागत किया. स्वास्थ्य मंत्री ने सोमनाथ मंदिर की अटूट आस्था के गौरवशाली एक हजार वर्ष पूर्ण होने पर कटिहार के अम्बेडकर चौक स्थित बीएमपी-7 के पंचदेव मंदिर में पूजाकर देवाधिदेव महादेव से सर्वजन के कल्याण की प्रार्थना की. इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व उपमुख्यमंत्री तरकिशोर प्रसाद , पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पूजा की. मंगल पांडेय ने कहा कि सोमनाथ महादेव मंदिर ज्योतिर्लिंग होने के साथ सनातन संस्कृति व आध्यात्मिक गौरव की अक्षुण्ण विरासत भी है. हजार वर्षों में इस मंदिर पर कई हमले हुए. यह हर बार उठ खड़ा हुआ. यह हमारी सभ्यतागत अमरता और कभी हार न मानने की दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक है. इसे मिटाने की कोशिश करने वालों के नामो-निशान मिट गये. लेकिन यह मंदिर आज और भी वैभवता के साथ खड़ा है. सोमनाथ मंदिर की ऐतिहासिकता बताती है कि ऐसे हमले हमें क्षति पहुंचा सकते हैं. लेकिन मिटा नहीं सकते. हर बार और भी भव्यता और दिव्यता के साथ उठ खड़ा होना सनातन संस्कृति की मूल प्रवृत्ति है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर पर हुए पहले हमले के एक हजार वर्ष होने पर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाने का निर्णय लिया है. ताकि हमारी भावी पीढ़ी तक सनातन संस्कृति की अविरलता और जीवटता का संदेश पहुंचाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel