कुरसेला आगामी विधानसभा चुनाव में शांति सुरक्षा को लेकर आब्जर्वर सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने कोसी नदी में नाव से भम्रण कर दियारा क्षेत्र का अवलोकन किया. चुनाव आब्जर्वर सहित चुनाव अधिकारियों का दल कुरसेला कोसी पुल के समीप सुरक्षा जैकेट पहन कर नदी के भोगोलिक स्थितियों और दियारा के संबंध में जानकारियों से अवगत होकर गंगा कोसी संगम तक गये. नाव पर स्थानीय गोताखोर व स्थानीय सरकारी अधिकारी कर्मी सवार था.जानकारी अनुसार चुनाव के मद्देनजर चुनाव आब्जर्वर ने दियारा के भूभाग का बारिकी अवलोकन किया. जानकारी अनुसार निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने के दिशा में आब्जर्वर सहित अन्य संबंधित अधिकारी दियारा से सटे आस पास के गांवों के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. गौरतलब है कि कोसी गंगा क्षेत्रों का प्रवाह और दियारा का हजारों एकड़ क्षेत्र का बड़ा भूभाग पड़ता है. जिसका भूभाग भागलपुर जिला से जुड़ता है. चुनाव को लेकर व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने की दिशा यह महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. हालांकि चुनाव आब्जर्वर के द्वारा इस संबंध में किसी तरह की जानकारी नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

