कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड परिक्षेत्र में विभिन्न दुर्गा मंदिरों में आगामी पूजा अर्चना को लेकर कमेटी द्वारा बैठक की गई. बैठक में शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के बीच बैठक कर विभिन्न तरह के चर्चाए भी की गई साथ ही लगने वाले मेले को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन की मांग की. इस दौरान कुरेठा, फुलहारा, मरंगी सहित आसपास के छोटे बड़े दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दुर्गा पूजा कराने का निर्णय लिया गया. जबकि कुरेठा में भी इस बार बड़े पैमाने पर मेला का आयोजन करने को लेकर कमेटी एवं स्थानीय लोगों ने बैठक आयोजित की है. बैठक पंचायत के मुखिया सह मेला कमेटी के सदस्य अवधेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया. जबकि अध्यक्ष रवि चौधरी,कोषाध्यक्ष नरेश कुमार मिट्टू यादव सचिव अनिल यादव त्रिदेव कुमार सहित मेला सदस्य बेचन यादव,केडी सिंह, बीके यादव,ललित सिंह, देवन यादव, कार्तिक सिंह,अशोक रजक,बबलू मंडल,बीरेन्द्र मंडल सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

