रामनवमी पर शहर में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा, हजारों लोग हुए शामिल
कटिहार. जय श्रीराम नारे के साथ रामनवमी के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा जुलूस शहर में निकाली गयी. यह जुलूस एलडब्ल्यूसी मैदान से निकल कर पूरे शहर का भ्रमण करते हुए डीएस कॉलेज मैदान में पहुंच कर समाप्त हुई. जुलूस में जय श्री राम के नारे लगते रहे. जय श्रीराम के नारे से पूरा शहर गूंजता रहा. हाथों में भगवान श्रीराम व हनुमान का झंडा लिए सर पर भगवा पगड़ी बांधे लोग जुलूस में चल रहे थे. हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुलूस में भाग लिया. ढोल नगाड़ों साउंड के धुन पर श्रद्धालु झूमते नाचते जुलूस में चल रहे थे. राम नवमी के अवसर पर निकाली शोभायात्रा जुलूस में भारी संख्या में राम प्रेमियों ने भाग लिया. शोभायात्रा जुलूस शहर के एलडब्ल्यूसी मैदान से निकलकर शिव मंदिर चौक, दौलत राम चौक, पानी टंकी चौक, एमजी रोड, शहीद चौक, बाटा चौकक होते हुए न्यू मार्केट होते हुए हरदयाल चौक, दुर्गा स्थान चौक, कल्याण चौक, महमूद चौक होते हुए डीएस कॉलेज पहुंची. जहां शोभायात्रा जुलूस का समापन हुआ. बड़ी संख्या में जुलूस में बाइक पर युवा जुलूस में सम्मिलित हुए जुलूस में रथ पर सवार भगवान राम, सीता, लक्ष्मण की भी झांकियां निकाली गयी. रथ पर सवार माता सीता व भगवान राम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल आये. हर छत पर जुलूस को देखने के लिए भारी भीड़ जमा रही. पूरा शहर जय श्री राम के जयघोष से गूंजता रहा.पेयजल व शरबत की भी रही व्यवस्था
शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर सामाजिक लोगों के द्वारा शोभायात्रा जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी, पेयजल और शरबत की व्यवस्था की गयी थी. शहर के अड़गड़ा चौक, शिव मंदिर चौक, दौलत राम चौक, पानी टंकी चौक, एमजी रोड, न्यू मार्केट आदि स्थानों पर पेयजल और शरबत की व्यवस्था की गयी थी. गुरुद्वारा की और से भी बिस्किट चाय, शरबत आदि की व्यवस्था की गयी थी.मंदिरों में की गयी पूजा-अर्चना
शहर के सभी राम जानकी मंदिर व हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. रामनवमी को लेकर कई मंदिरों में हरि नाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया था. जहां कहीं 24 घंटे से कहीं 48 घंटे तो कहीं 72 घंटे का हरि नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया था. जहां पूरा माहौल भक्तिमय रहा. हरिनाम संकीर्तन को लेकर बाहर से कलाकार कटिहार पहुंचे हुए हैं.श्रद्धालुओं ने किया ध्वजारोहण
रामनवमी पर्व के मौके पर श्रद्धालुओं ने सभी हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान को ध्वजा चढ़ाया गया. साथ ही घर पर भी श्रद्धालुओं ने रामनवमी की पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं द्वारा घर पर भी ध्वजारोहण कर भगवान हनुमान से घर परिवार की रक्षा के लिए अपनी कृपा बनाए रखने का आशीस मांगा. पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह रहा.व्यापारियों ने की वही खाता की पूजा
रामनवमी के अवसर पर व्यापारियों ने नए साल की शुरुआत को लेकर वही खाता की पूजा-अर्चना की. व्यापारियों ने अपने पुराने वही खाता को क्लोज कर नया वही खाता का शुभारंभ किया. बाजार में व्यापारियों के हर दुकान पर पुजारियों द्वारा पूजा अर्चना कर व्यापार में तरक्की की भगवान से प्रार्थना की गयी.
शोभायात्रा की निगरानी में सक्रिय दिखा जिला प्रशासन
कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी का त्योहार संपन्न हो गया है. खासकर रामनवमी के अवसर पर शांतिपूर्ण तरीके से निकली शोभायात्रा के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है. उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से रामनवमी के अवसर पर निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन सकते में था. कुछ खुफिया तंत्र ने भी जिला प्रशासन को सतर्क रहने का संदेश दिया था. यही वजह है कि इस बार रामनवमी के अवसर पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात था. साथ ही निगरानी को लेकर कई अन्य तरह की व्यवस्थाएं भी की गयी थी. रविवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा आदि रामनवमी के मौके निकली शोभायात्रा का जायजा लेते रहे. कई अधिकारी नगर थाना में पहुंचकर सीसीटीवी के जरिये शहरी क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे. कई जगह पर सदर अनुमंडल का पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी पुलिस पदाधिकारियों के साथ मस्जिद व अन्य धार्मिक स्थलों के सुरक्षा व्यवस्था में सक्रिय दिखे. दोपहर बाद जब शोभायात्रा निकली तो उसके साथ पुलिस एस्कॉर्ट भी बड़ी तादाद में थे. डीएम, एसपी के साथ नगर आयुक्त संतोष कुमार, डीएसपी सद्दाम हुसैन सहित कई अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी सक्रिय रहे.शहर में अधिकांश दुकानें रहीं बंद, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा
कटिहार. जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी को लेकर उत्साह का माहौल रहा. खासकर शहरी क्षेत्रों में इसका काफी असर दिखा. शहर के अधिकांश बाजार बंद रहे. सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. शहर के बड़ा बाजार, मंगल बाजार, गर्ल्स स्कूल रोड, एमजी रोड, विनोदपुर सहित विभिन्न मार्गों में पड़ने वाले अधिकांश दुकान शाम तक बंद दिखीं. कई लोग सामान खरीदने को लेकर इधर-उधर भटकते दिखे. शहर की सड़कों एवं विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस व प्रशासनिक गतिविधियां तेज रही.सालमारी में निकाली गयी भव्य शोभायात्रा
बलिया बेलौन. सालमारी में रामनवमी शोभायात्रा कमेटी की ओर से रविवार को सुबह भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. डॉ मनोज कुमार ने नारियल फोड़कर शोभायात्रा की शुरूआत की. और सरकारी नियम का पालन करते हुए दिये गये मार्ग से गुजरते हुए सालमारी भ्रमण करने के बाद वापस सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में जाकर समापन किया गया. सभी भक्तों के लिए महा प्रसाद का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर दंडाधिकारी आजमनगर सीओ रिजवान आलम, थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ मौजूद रहे. वहीं डॉ मनोज कुमार, विधायक निशा सिंह, संजय गुप्ता, विकास अग्रवाल, अशोक सरावगी, अमित अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, मनोज कुमार सिंह, राकेश कुमार मंडल, नरेश राय, सनी यादव, छोटू कुमार, वकील सिंह, लालू भगत, बिजय सरावगी, राज कुमार रंजक, अक्षय कुमार आदि सैकड़ों की संख्या में राम भक्त शोभायात्रा में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है