कुरसेला थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव के प्रवासी मजदूर मुन्ना राय (45) का महाराष्ट के घोसावल में मौत हो गयी है. बताया गया है कि घोसावल के एक कुएं से मजदूर का शव बरामद किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनो में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी सहित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. शव को महाराष्ट से देवीपुर गांव लाने की प्रक्रिया की जा रही थी. सम्भावना है कि शव के देवीपुर आने मजदूर साथी के घर लौटने पर मजदूर की मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. जानकारी अनुसार शुक्रवार को देवीपुर से मुन्ना राय ठेकेदार प्रमोद साह और उनके साला के साथ महाराष्ट घोसावल के लिए रवाना हुआ था. गुजरे रविवार को वह ठेकेदार के साथ महाराष्ट घोसावल पहुंचा था. घोसावल पहुंचने पर मुन्ना राय सोमवार सुबह से लापता हो गया था. लापता होने के दो दिन बाद बुधवार को मुन्ना राय का लाश कुएं से बरामद किया गया. ठेकेदार प्रमोद साह ने मजदूर मुन्ना राय की मौत होने का सूचना देवीपुर परिजनों को दिया. घटना की खबर पाकर मृतक का परिवार दुख से मर्माहत है. मृतक के चाचा ठेकेदार पर घटना को लेकर आशंका जाहिर की जा रही है. मजदूर का शव देवीपुर आने पर मजदूर की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

