कोढ़ा. कोढ़ा नगर पंचायत क्षेत्र के गेड़ाबाड़ी बाजार में छह दिवसीय गणेश पूजा उत्सव का आयोजन गेड़ाबाड़ी गणेश पूजा सेवा समिति की ओर से किया गया. मुख्य चौक पर स्थापित गणेश प्रतिमा की छह दिनों तक श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना, संध्या आरती और भक्ति जागरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पूजा के उपरांत विसर्जन जुलूस गेड़ाबाड़ी बाजार से शुरू होकर दुर्गा स्थान मंदिर, काली मंदिर और मसान बाबा मंदिर होते हुए लाल बाबू पोखर पहुंचा. वहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने विशेष पूजा-अर्चना की और श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरया के गगनभेदी जयकारों से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया. कार्यक्रम में कोढ़ा नगर पंचायत के सभी व्यावसायिक संघ, समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

