कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में पांच सितंबर से एंबुलेंस चालक व इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन की हड़ताल जारी रहने के कारण आमलोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा में चार एंबुलेंस मौजूद हैं. एक छोटा व तीन बड़े वाहन लेकिन चालकों और इएमटी कर्मियों की हड़ताल के कारण ये सभी गाड़ियां बेकार खड़ी हैं. नतीजतन गरीब परिवार, गर्भवती महिलाएं और सड़क दुर्घटनाओं में घायल मरीज गंभीर संकट झेल रहे हैं. डॉक्टरों ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ गिरीश चंद्र ने जानकारी दी कि शनिवार, 6 सितंबर को एनएच-81 पर सड़क दुर्घटना में तीन घायल मरीजों को इलाज के लिए लाया गया. इनमें से एक मरीज की हालत बेहद नाजुक थी. एंबुलेंस की सुविधा न मिलने से परिजन गुस्से में आग-बबूला हो उठे. काफी समझाने-बुझाने के बाद किसी तरह प्राइवेट वाहन का इंतजाम कर नाजुक मरीज को भेजा गया. डॉ गिरीश ने आशंका जताई कि अगर यही स्थिति बनी रही तो किसी भी दिन अस्पताल में डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पर हमला हो सकता है. उन्होंने सरकार से अपील की कि एंबुलेंस चालक व कर्मियों को जल्द से जल्द काम पर वापस लाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

