9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन महोत्सव के जरिये धरा को हरा भरा करने का लक्ष्य : एसडीओ

अभियान के तहत फलदार व छायादार पौध लगाये जायेंगे

कटिहार. वन महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड परिसर में पौधरोपण को लेकर अभियान चलाया गया. इस अवसर पर एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी, प्रखंड प्रमुख सोनी सिंह, बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, सीओ अंशु कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी अश्वनी कुमार के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे. मुख्यमंत्री द्वारा चलाये गये वन महोत्सव 2024 के तहत सभी वार्ड, पंचायत, प्रखंड व जिला कार्यालय में पीपल, बरगद व अन्य फलदार पौधा लगाकर धरती को हरा भरा करने का संकल्प है. एसडीओ ने कहा कि धरती को हरा भरा करने एवं प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने के लिए वन महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसमें समाज के हर वर्ग की भागीदारी अनिवार्य है. प्रखंड प्रमुख सोनी सिंह ने कहा कि पीपल, बरगद पेड़ लगाकर जीवन और वायु मंडलीय प्रभाव को संतुलित किया जा सकता है. इस पुनीत कार्य के लिए प्रखंड विकास प्राधिकारी ने सबको धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया.

कुरेठा पंचायत भवन प्रांगण में किया गया पौधरोपण

मनसाही. प्रखंड क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के प्रांगण में मुखिया अवधेश प्रसाद यादव व पंचायत सचिव अमरदीप कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को पौधरोपण किया गया. पंचायत के सभी वार्डों में वार्ड सदस्य के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थल पर पांच फलदार पौधा लगाया जायेगा. मौके पर आवास साहयक कंचन पासवान, जन साहस के कबिता कुमारी, जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष रविशंकर तिवारी, भाजपा नेता छोटू कुमार गोस्वामी, स्वच्छाता पर्यवेक्षक श्रवण कुमार, वार्ड सदस्य रवि मिर्धा, नरेश कुमार मंडल, कार्तिक ठाकुर, मदन शर्मा, आलमगीर ग्रामीण बेचन यादव, राजू सिंह पंकज यादव सहित अन्य उपस्थित होकर फलदार पौधारोपण किया.

दर्जनों छायादार पौधे लगाकर दिया जल जीवन हरियाली का संदेश

हसनगंज. प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में पंचायती राज विभाग के निर्देश पर जलवायु परिवर्तन की दृष्टिकोण से पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर दर्जनों छायादार पौधे लगाकर जल जीवन हरियाली का संदेश दिया गया. मौके पर बीडीओ रीना कुमारी, प्रखंड प्रमुख नीलू देवी, सीओ कृष्ण मोहन कुमार, बीपीआरओ स्नेह नंदिनी, पूर्व प्रमुख मनोज मंडल, मुखिया प्रतिनिधि हृदय नारायण उरांव, मुखिया रानी देवी, पंचायत समिति सदस्य अजीमुद्दीन, पूर्व समिति प्रतिनिधि सदानंद तिर्की आदि ने संयुक्त रूप से फलदार व छायादार पौधे लगाते हुए प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पौधा लगाने की अपील की.

गुरुद्वारा परिसर में लगाया गया पौधा, सभी पंचायतों में हुई पौधा लगाने की शुरूआत

बरारी. पंचायती राज विभाग के निर्देश के आलोक में बीडीओ किशोर कुणाल, बीपीआरओ माधवेंद्र कुमार ने गुरुनानक सतसंग सभा गुरुद्वारा बड़ी भैसदीरा ग्राम पंचायत राज लक्ष्मीपुर में फलदार व छायादार पौधा लगाकर शुरुआत की. बीडीओ ने सभी से पौधा लगाने की अपील की. पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षा मुखिया रेखा देवी व संचालन गुरु द्वारा के प्रधान सरदार कुन्दन सिंह ने किया. हेडग्रंथी ज्ञानी गुरसेवक सिंह ने शिरोपा देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव भारती,, पूर्व समिति सदस्य राजेन्द्र दास, पंचायत सचिव अनिल जयसवाल, महासचिव दर्पण सिंह, त्रिलोक सिंह, वार्ड सदस्य शैलेंद्र पंडित, वार्ड सचिव राकेश कुमार सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel