कुरसेला कुरसेला थाना कांड संख्या के 197/25 में प्राथमिक अभियुक्त विनोद कुमार जायसवाल का जब्त मोबाइल गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. कुरसेला थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक नवीन कुमार के द्वारा थाना में सनहा दर्ज कराया है. कुरसेला थाना में दर्ज कराये गये सनहा मे पुलिस अवर निरीक्षक ने बताया है कि प्राथमिक अभियुक्त का जब्त मोबाइल फोन कुरसेला से न्यायालय आने जाने के क्रम में कहीं गिर गया. मोबाइल काफी खोजने के बाद नहीं मिला. उक्त जब्त मोबाइल वीवो कम्पनी का था. उसमें जिओ व बीएसएनएल का सिम लगा था. बीते 08 सितंबर को थाना क्षेत्र के बसुहार मजदिया गांव में विनोद जायसवाल के पुत्र सुमित उर्फ अभिषेक कुमार (30) ने घर के आगंन के पेड़ में फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर लिया था. जानकारी में बताया था कि परिवारिक कलह के प्रताड़ना में युवक ने आत्म हत्या कर लिया था. मामले में मृत युवक के पत्नी के द्वार ससुर विनोद जायसवाल व सास के विरुद्व कुरसेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मृत युवक के पिता को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने उनका मोबाइल सहित अन्य समान जब्त किया था. जब्त किया गया मोबाइल गिर कर गायब हो गया. अब मोबाइल फोन गिर कर गायब होने का पुलिस अवर निरीक्षक द्वारा कुरसेला थाना में सनहा दर्ज कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

