23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडस्ट्री इंस्टीच्यूट मीट में छात्र करेंगे सीधा संवाद, तैयारी पूरी

इंडस्ट्री इंस्टीच्यूट मीट में छात्र करेंगे सीधा संवाद, तैयारी पूरी

– उद्योगों व छात्रों के बीच किया जायेगा तकनीकी विचार विमर्श कटिहार कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय में शुक्रवार को सभागार में इंडस्ट्री इंस्टीच्यूट मीट का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम में पूर्णिया प्रमंडल के सभी अभियंत्रण महाविद्यालय, सभी राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान व प्रमंडल में स्थित विभिन्न इंडस्ट्री से सम्बंधित व्यक्ति उपस्थित रहेंगे. तकनीकी शिक्षण संस्थानों के छात्रों द्वारा आकर्षित करने वाली मॉडल, प्रोटोटाइप प्रदर्शित किये जायेंगे. कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ अरबिंद प्रसाद ने बताया कि सभा में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य एवं उद्योगों के संचालक हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम का संचालन सुबह दस बजे से आरम्भ होगा. शाम पांच बजे तक संचालित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य तकनीकी संस्थान के छात्र छात्राओं के लिए जॉब से सम्बंधित जानकारी व इंटर्नशिप व्यवस्था एवं उद्योगों एवं छात्रों के बीच तकनीकी विचार विमर्श किया जायेगा. कार्यक्रम में विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक अहमद महमूद, आइएस एवं विभाग के प्रमंडलीय स्तर के सहायक निदेशक अपने अपने विचार साझा करेंगे. तकनीकी संस्थान व उद्योगों के बीच एमओयू के दृष्टिकोण, जॉब सम्बंधित तकनीक स्कील इत्यादि की संभावनाओं पर विचार होगा. इसमें छात्राें द्वारा अपने अपने सुझाव सीधे उद्योगों से संवाद सम्पर्क कर सकेंगे. कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयार कर ली गयी है. कार्यक्रम की सफलता काे लेकर विभिन्न समिति अपने अपने कार्यों को अंतिम चरण में स्थापित कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel