प्रतिनिधि, बारसोई बिना सूचना के कार्यालय से गायब रहने तथा दूसरे दिन विलंब से कार्यालय पहुंचने को लेकर बारसोई के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रस्थापित बीसीएम राजीव कुमार पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि ऐसी शिकायत बार-बार मिल रही थी. जब सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई की गई है. 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया. संतोष जनक जवाब न होने पर उनके विरुद्ध वरीय पदाधिकारी को पत्र प्रेषित की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है