19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकसित भारत के लिए चलाया जा रहा है स्वावलंबी भारत अभियान

विकसित भारत के लिए चलाया जा रहा है स्वावलंबी भारत अभियान

– बैठक में चार मार्च को स्वदेशी सम्मेलन के आयोजित करने का निर्णय प्रतिनिधि, कटिहार स्वदेशी जागरण मंच कटिहार की एक महत्वपूर्ण बैठक संघ कार्यालय केशव भवन अमला टोला कटिहार में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से संगठन के उत्तर पूर्व क्षेत्र के संगठक अजय उपाध्याय उपस्थित हुए. बैठक में विभिन्न बिषयों पर चर्चा करते हुए विकसित भारत 2047 के संदर्भ में संगठक अजय उपाध्याय ने कहा कि देश के एक-एक व्यक्ति के विकास से भारत 2047 में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होगा. इसके लिए स्वदेशी जागरण मंच देश में स्वावलम्बी भारत अभियान के अन्तर्गत युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार में जोड़ कर स्वावलम्बी युवा की फौज तैयार की जा रही है. स्वदेशी जागरण मंच के उत्तर बिहार विचार विभाग प्रमुख विनय भूषण ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि स्वदेशी जागरण मंच देश के जनमानस में स्व का भाव जागृत करने के प्रयास में लगा है. अपने स्व के जागृति के कारण प्रयागराज महाकुंभ में सफलता पूर्वक परेड ग्राउंड सेक्टर एक में लाल सड़क पर सेवा देते हुए महाकुंभ यात्री को संतुष्ट कर आशीर्वाद प्राप्त किया. अपने सेवा शिवीर की सफलता पर सबों ने संतोष ब्यक्त किया. साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी चार मार्च को स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार के आगमन पर शहर के जगबन्धु अधिकारी समदायिक भवन में एक दिवसीय जिला स्वदेशी सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा इसके लिए कार्यक्रम प्रमुख प्रोफेसर सुधांशु गुप्ता को बनाया गया. बैठक में दशरथ प्रसाद राय, ईन्द्रजीत सिंह, बिक्रांत कुमार, आशिष झा, अरविंद सिंह, सुमन झा, अनिल, मिथलेश, प्रो किरण मिश्रा, पूजा शर्मा, रीता राउत, प्रभा दास आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें