11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रियदर्शिनी उड़ान योजना के तहत सैकड़ों महिलाओं के बीच सैनिटरी पैड का किया वितरण

प्रियदर्शिनी उड़ान योजना के तहत सैकड़ों महिलाओं के बीच सैनिटरी पैड का किया वितरण

– राहुल गांधी के जन्मदिन पर महिला कांग्रेस द्वारा कार्यक्रम का हुआ आयोजन कटिहार नेता प्रतिपक्ष सह सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर महिला कांग्रेस के द्वारा दो अलग-अलग जगह पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन कर राहुल गांधी का जन्मदिन मनाया गया. सर्वप्रथम डंडखोरा के सौरिया पंचायत के आदिवासी टोला में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां जन संवाद कार्यक्रम के साथ-साथ राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर के काटकर उनके लंबी उम्र की कामना की. राष्ट्रीय महिला कांग्रेस के तत्वाधान में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला कांग्रेस अलका लंबा एवं प्रदेश अध्यक्ष सरवत फातिमा के नेतृत्व में चलाए जा रहे प्रियदर्शिनी उड़ान योजना के तहत सैकड़ों महिलाओं के बीच सैनिटरी पैड का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कदवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ शकील अहमद खान मौजूद थे. इसके पश्चात नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 अंबेडकर कॉलोनी में भी जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. जहां सभी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर उनके लंबी उम्र की सभी ने प्रार्थना किया. जबकि महिलाओं के बीच सैनिटरी पैड का भी वितरण किया गया. मौके पर महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष अंजुमन कौसर उर्फ अम्रपाली यादव ने कहा कि जननायक राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर जनसंवाद कार्यक्रम करते हुए महिलाओं के साथ-साथ पुरुष को भी जागरूक किया गया है. और प्रियदर्शिनी उड़ान योजना के तहत सैकड़ों महिलाओं के बीच सैनिटरी पैड का भी वितरण किया गया है. मौके पर कटिहार कांग्रेस अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, प्रहलाद गुप्ता, अवधेश मंडल, राजेश रंजन मिश्रा, कुमार गौरव, सउद आलम , शंभू शरण गुप्ता, रामप्रसाद कुशवाहा, सुबोध यादव, रवि यादव सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel