कोढ़ा कोढ़ा थाना व धनबाद जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अलग-अलग लूट कांडों का उद्भेदन हुआ. पुलिस ने लूट की 3.40 लाख की राशि बरामद कर ली है. दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पहली घटना झरिया थाना क्षेत्र में 07 मई 2025 को घटी थी. झरिया थाना में मामला दर्ज किया गया था. तीन लाख लूट की गई थी. दूसरी घटना 04 मई 2025 को जोड़फोखर थाना क्षेत्र में घटित हुई थी. कांड संख्या 39/25 दर्ज किया था. 40 हजार की लूट की गई थी. इन दोनों मामलों को लेकर कोढ़ा थाना को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे थे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नया टोला, जुरावगंज निवासी दो युवकों सिंटू यादव पिता रामसिंह यादव व पिकु ग्वाला पिता चंदा ग्वाला के ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान लूट की पूरी रकम बरामद कर ली गयी. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस गहन पूछताछ कर रही है. यह आशंका जताई जा रही है कि इन लूटकांडों में और भी लोग शामिल हो सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है