– 104 करोड़ की लागत से आरओबी का निर्माण साहेब पाड़ा चौक से कटिहार – जोगबनी व कटिहार- मुकुरिया रेलवे समपार होते हुए संतोषी चौक से आगे तक किया जायेगा कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कटिहार नगर में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के अवसर पर घोषित रेल ओवर ब्रिज के निर्माण की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो गयी है. संवेदक का चयन भी हो चुका है. इस आरओबी का निर्माण साहेब पाड़ा चौक से कटिहार-जोगबनी व कटिहार- मुकुरिया रेलवे समपार होते हुए संतोषी चौक से आगे तक किया जायेगा. लंबाई 543.77 मीटर होगी. लागत 104 करोड़ होगी. आरओबी का निर्माण कार्य तीन वर्षों में पूर्ण कर लिया जायेगा. निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के द्वारा कराया जायेगा. कटिहार नगर को रेल दो भागों में विभक्त करती है. एक ही आरओबी होने के कारण प्रत्येक दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. शहर में जाम की समस्या के स्थाई निदान के लिए कटिहार वासियों की ओर से इस रोड ओवर ब्रिज निर्माण की मांग लंबी अवधि से की जा रही थी. यह आरओबी कटिहार के आवागमन सुविधा के क्षेत्र में मिल का पत्थर साबित होगा. पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कटिहार के विकास के लिए हम सब संकल्पित हैं. आरओबी के निर्माण के साथ ही राष्ट्रीय उच्च पद 131 ए में दलन से मनिहारी मोड़ होते हुए उदामा रेखा किसान चौक तक सड़क का चौड़ीकरण, रेलवे सिटी बुकिंग ऑफिस से महमुद चौक तक आरसीडी पथ का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण, कटिहार- बलरामपुर राज्य उच्च पथ का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण, तीन स्थानों पर पावर सब स्टेशन का निर्माण, मनिहारी में गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण, पूर्णिया से नारायणपुर तक फोरलेन का निर्माण, मनिहारी- साहिबगंज के बीच गंगा पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण इत्यादि कटिहार के विकास में नया अध्याय लिखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

