23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लक्ष्य के विरूद्ध मिट्टी नमूना संग्रहण में बारिश बन रही बाधा, किसान परेशान

लक्ष्य के विरूद्ध मिट्टी नमूना संग्रहण में बारिश बन रही बाधा, किसान परेशान

– 8989 मिट्टी नमूना लक्ष्य के विरूद्ध खरीफ फसल के लिए 2848 बनाये ऑनलाइन ग्रीड – 16 प्रखंडों में 12 प्रखंड के अब तक नहीं पहुंचा है प्रयोगशाला में मिट्टी नमूना कटिहार जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच मिट्टी नमूना संग्रहण नहीं के बराबर हो पायी है. वित्तीय वर्ष 2025-26 खरीफ फसल के लिए विभाग द्वारा मिलने वाला मिट्टी जांच रिपोर्ट में हाे रही देरी के बीच किसान परेशान हैं. जबकि मिट्टी जांच को लेकर चार कर्मियों को दायित्व दिया है. 16 प्रखंड के लिए दिये लक्ष्य 8989 मिट्टी नमूना के विरूद्ध अब तक महज 2848 ऑनलाइन ग्रिड का निर्माण संभव हो पाया है. जबकि प्रयोगशाला में अब तक 16 प्रखंडों से महज चार प्रखंडों से 88 मिट्टी नमूना पहुंचाया गया है. 12 प्रखंडों से अब तक जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला में मिट्टी पहुंचाने के नाम पर खाता तक नहीं खुल पाया है. अलग-अलग प्रखंडों के किसानों का कहना है कि ऑनलाइन ग्रिड निर्माण के लिए चार कर्मियों में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं किसान सलाहकार को दायित्व दिया गया है कि किसानों के खेत में जाकर ऑनलाइन ग्रीड बनाना है. मिट्टी जांच को लेकर सैंपल लाकर जिला मिट्टी जांच कार्यालय में देना है. ताकि मिट्टी जांच कर किसानों को अगली फसल के लिए मिट्टी रिपोर्ट कार्ड के तहत किस फसल में कौन सा उर्वरक देना है और कौन सा फसल लगाना है. अनुशंसा किया जा सके. किसान के खेत में पहुंचकर डेटा को भरना है. किसान का नाम, माता- पिता, मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर, किसान पंजीकरण, जमीन का खाता खेसरा, रकवा आदि भरना है. किसानों का कहना है कि मिट्टी नमूना संग्रहण कार्य मई माह से चल रहा है. 15 जून तक इसे हर हाल में कर लेना है लेकिन जिस रफ्तार से मिट्टी नमूना संग्रहण किया जा रहा है. ऐसे में खरीफ फसल लगाने में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 12 प्रखंडों में मिट्टी संग्रहण का नहीं खुल पाया है खाता जिला मिट्टी जांच प्रयोगशाला से जारी चार जून 2025 तक प्रखंडवार लक्ष्य के विरूद्ध मिट्टी नमूना संग्रहण रिपोर्ट में स्थिति काफी खराब है. जिले के 16 प्रखंडों के लिए मिट्टी संग्रहण लक्ष्य 8989 के विरूद्ध 2848 ऑनलाइन ग्रीड का निर्माण हो पाया है. जबकि चार प्रखंडों आजमनगर, बरारी, मनिहारी और प्राणपुर से कुल 88 मिट्टी नमूना प्रयोगशाला में पहुंच पाया है. लक्ष्य की पूर्ति में बारिश बन रही बाधा लगातार बारिश के कारण लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो पायी है. गीली मिट्टी का सही एनलाइसिस करना संभव नहीं है. सम्बंधित प्रखंड के कर्मियों को लक्ष्य की पूर्ति के लिए निर्देश दिया गया है. लक्ष्य की पूर्ति नहीं करने वाले सम्बंधित कर्मचारियों के विरूद्ध शोकॉज किया जायेगा. इंद्रजीत मंडल, सहायक निदेशक रसायन प्रखंडवार मिट्टी नमूना संग्रहण की स्थिति प्रखंड नमूना का लक्ष्य, ऑनलाइन निर्माण, ग्रिड प्राप्त नमूना अमदाबाद 532 206 0 आजमनगर 1064 484 38 बलरामपुर 494 69 0 बरारी 836 178 12 बारसोई 1102 17 0 डंडखोरा 228 88 0 फलका 494 162 0 हसनगंज 190 52 0 कदवा 1140 158 0 कटिहार 304 92 0 कोढ़ा 866 321 0 कुरसेला 222 183 0 मनिहारी 518 355 37 मनसाही 259 69 0 प्राणपुर 444 245 01 समेली 296 169 0 कुल 8989 2848 88

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel