29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमदाबाद बाजार में जलजमाव व जाम की समस्या से जूझ रहे लोग, प्रशासन बेखबर

अमदाबाद बाजार में जलजमाव व जाम की समस्या से जूझ रहे लोग, प्रशासन बेखबर

अमदाबाद जाम एवं जगह-जगह जल जमाव से नगर पंचायत वासी कराह रहे है. नगर पंचायत व प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में जाम की स्थिति आय दिन बनी रहती है. चिलचिलाती हुई धूप में घंटों सड़क पर जाम लगा रहता है. जिस वजह से लोगों को इस होकर आवागमन करना काफी मुश्किल हो गया है. प्रखंड में हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण बाजार के मुख्य सड़कों पर जल जमाव की स्थिति बनी रहती है. इस होकर लोगों का आवागमन करना काफी मुश्किल हो जाता है. कुल मिलाकर जाम व जल जमाव की स्थिति से अमदाबाद नगर पंचायत वासी कराह रहे है. इसकी सुधी लेने वाला कोई नहीं है. नगर पंचायत प्रशासन इस दिशा में उदासीन बनी हुई है. नगर पंचायत अमदाबाद के मुख्य बाजार फलपट्टी से लेकर विश्वकर्मा चौक तक भारी जाम का सामना लोगों को करना पड़ता है. 200 मीटर की दूरी तय करने में लोगों को घंटा भर लग जाता है. चावल पट्टी से लेकर सार्वजनिक दुर्गा मंदिर व सब्जी पट्टी से लेकर जामा मस्जिद तथा बजरंगी टोला से पश्चिम टोला की ओर जाने वाली सड़क में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. इस होकर लोगों का आवागमन करना मुश्किल हो गया. फलपट्टी के पास चरक स्थान पर भी जल जमाव की स्थिति बनी रहती है. रविवार की देर रात हुई बारिश से अमदाबाद नगर पंचायत सहित प्रखंड के कई स्थानों पर जल जमाव हो गयी है. डिंपल सिंह, कंचन, विश्वनाथ, शेख जुबेर, शेख जाबीर आदि लोगों ने बताया कि फलपट्टी चौक से विश्वकर्मा चौक तक जाम की स्थिति बनी रहती है. चिलचिलाती हुई धूप में जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी होती है. शाम 5:00 बजे से लेकर 7:00 तक जाम की स्थिति बनी रहती है. इस दिशा में नगर पंचायत प्रशासन उदासीन बना हुआ है. नीरज कुमार, पिंटू कुमार, छोटू, शहाबुद्दीन इत्यादि ने बताया कि सब्जी पट्टी से लेकर जामा मस्जिद एवं बजरंगी टोला से पश्चिम टोला की ओर जाने वाली सड़क में बारिश होने पर जल जमाव हो जाता है. इसके बाद कई दिनों तक सड़क कीचड़ मय हो जाता है. इसका सुधि लेने वाला कोई नहीं है. उक्त लोगों ने जाम एवं जल जमाव से निजात दिलाने के लिए जिला पदाधिकारी से मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel