13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रमाणपत्र में राशि उगाही मामले में सीआरसी इंटर कॉलेज के प्राचार्य सख्त

प्रमाणपत्र में राशि उगाही मामले में सीआरसी इंटर कॉलेज के प्राचार्य सख्त

– अभाविप के हो हल्ला करने पर आदेशपाल से किया शोकॉज – एक सप्ताह के अंदर मांगा जवाब नहीं तो किया जायेगा कानूनी कार्रवाई कटिहार सीएलसी, मार्कसीट के साथ मूल मूल प्रमाण पत्र निर्गत के नाम पर अवैध उगाही का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अंगीभूत कॉलेज में सीएलसी निर्गत के नाम पर राशि लेने की शिकायत की जा रही थी कि जिले के ख्यातिलब्ध सीताराम चमरिया इंटर कॉलेज में इसका पर्दाफाश हो गया. मार्कसीट के साथ मूल मूल प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध रूप से ली जा रही राशि की शिकायत पर अभाविप के प्रांतीय सह मंत्री विनय कुमार सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विक्रांत सिंह, नगर सह मंत्री मोनू यादव समेत अन्य कार्यकताओं द्वारा गुरूवार को कॉलेज पहुंचकर प्राचार्य से इसकी शिकायत की गयी. शिकायत ही नहीं आदेशपाल के द्वारा प्रमाणपत्र के नाम पर तीन सौ रूपये मांगने का वीडियो से अवगत कराया. इस दौरान उनलोगों ने प्रभारी प्राचार्य से घंटो सम्बंधित आदेशपाल को निलम्बित करने की मांग पर अड़े रहे. साथ ही स्पष्टीकरण कर इसका जवाब मांगने का दवाब बनाया गया. जिसके बाद प्रभारी प्राचार्य कृष्णकांत भगत ने सख्त रवैया अपनाते हुए आदेशपाल मनोज कुमार गुप्ता से स्पष्टीकरण मांगा है. स्पष्टीकरण के लिए जारी पत्र में प्राचार्य ने बताया कि चार जून को उनकी अनुपस्थिति में छात्रों से अशुद्ध व्यवहार किया गया है. इसका एक वीडियो वायरल हो चुका है. इसलिए उन्होंने एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है. अन्यथा दोषी समझे जाने पर उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel