कटिहार नगर थाना क्षेत्र के महमूद चौक पर एक बुजुर्ग महिला को रिश्तेदार बताते हुए उसे सुनसान इलाके में ले जाकर लूट लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राणपुर के लाभा गांव की निवासी 55 वर्षीय जमीला खातून इलाज के लिए अपने पति के साथ कटिहार महमूद चौक इलाज के लिए आयी थी. महमूद चौक के पास एक युवक बाइक से पहुंचा और खुद को उनका रिश्तेदार बताते हुए बातों में उलझा लिया. उसने महिला को डॉक्टर के पास छोड़ने का बहाना बनाया और उसके पति को वहीं छोड़कर महिला को बाइक पर बैठा कर सुनसान इलाके में ले गया. वहां महिला के कान से सोने की बाली छीन ली. जिसने गये आभूषण की कीमत करीब 40 हजार रुपये बतायी जा रही है. लूट के बाद आरोपित महिला को वहीं छोड़कर फरार हो गया. जमीला खातून किसी तरह अपने रिश्तेदारों के पास पहुंची. इधर आरोपित के महिला को बाइक पर ले जाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है