14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कटिहार-पूर्णिया के बीच महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू

कटिहार-पूर्णिया के बीच महिलाओं के लिए पिंक बस सेवा शुरू

– परिवहन विभाग के मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना कटिहार महिला सुरक्षा व सुविध्काओं को लेकर कटिहार से पूर्णिया के बीच पिंक बस सेवा की शुरुआत शनिवार को की गयी. इस सेवा का उद्घाटन परिवहन मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, प्राणपुर विधायक निशा सिंह, कोढ़ा विधायक कविता पासवान, मनोज ऋषि, डीएम आशुतोष द्विवेदी, डीटीओ सुबीर कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. अपर परिवहन पदाधिकारी संजीव सिंह, एमवीआई त्रिपुरारी कुमार, राहुल सिंह मौजूद रहे. महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण को लेकर कटिहार से पूर्णिया एवं कटिहार वाया गेड़ाबाड़ी होते हुए पूर्णिया के लिए दो बस चलायी जाएगी. नई बस सेवा का उद्देश्य यात्रा के दौरान महिलाओं को सुरक्षित, सहजता के साथ सफर कराना है. बस में विशेष रूप से महिलाओं के लिए आरक्षित सीटें, सीसीटीवी कैमरे, पैनिक बटन और महिला परिचालिका की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा सेनेटरी वेंडिंग मशीन भी लगाई गई है. परिवहन पदाधिकारी सुबीर कुमार ने बताया कि सेवा नियमित रूप से कटिहार से पूर्णिया रूट पर शुरू किया गया है. आगे चलकर आवश्यकता के अनुसार रूट और बसों की संख्या बढ़ाने की भी योजना है. उद्घाटन के बाद उपस्थित महिलाओं ने इस योजना को सराहनीय बताया तथा यह सेवा जिले में महिला सुरक्षा को लेकर एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है. बस की कंडक्टर भी सभी महिला, फिलहाल पुरुष चालक, शीघ्र ही सभी बसों में महिला चालक की होगी तैनाती महिलाओं के लिए चलाई जा रही पिंक बस में महिला कंडक्टर की बहाली की गई है. महिला कंडक्टर शबनम सना खातून, नसरीन खातून, नेहा राय, जुली कुमारी, सुमन कुमारी ने बताया कि पिंक बस के लिए उनकी बहाली कंडक्टर में हई है. सरकार की इस योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार मिल रहा है. महिलाएं सुरक्षित यात्रा कर सकेंगी. अभी फिलहाल पुरुष चालक के हाथ में बस की ड्राइविंग सीट है. लेकिन बहुत जल्द पिंक बस में महिला चालक की तैनाती होगी. अभी महिला चालकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. तदोपरांत सभी पिंक बस में महिला चालक प्रतिनियुक्त होंगे. महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर राज्य सरकार द्वारा काफी सराहनीय कार्य किया जा रहा है. इससे एक तो महिलाओं को स्वरोजगार मिलेगा दूसरा महिलाएं सुरक्षित यात्रा कर सकेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel