36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

रंगे हाथ चोरी करते एक धराया, एक चोर भागने में सफल

रंगे हाथ चोरी करते एक धराया, एक चोर भागने में सफल

Audio Book

ऑडियो सुनें

डंडखोरा. प्रखंड क्षेत्र के डंडखोरा पंचायत अंतर्गत दुर्गास्थान में बुधवार देर रात घर के पीछे के तरफ टाटी काटकर दो ज्ञात चोर घर में घुसकर चोरी कर रहे थे. घर के परिजन शेखर कुमार ने बताया घर में घुसते हुए आवाज आया. चोरों को घर में देख कर हल्ला किया. एक चोर ने खेत में सिचाईं करने वाले मोटर पंप अपने कंधा पर लेकर घर के पीछे से भाग रहा था. दूसरा चोर मेरा मोटरसाइकिल घर से निकलने का प्रयास कर रहा था. हम लोग हल्ला करते हुए चोर को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. इस बीच घर के बाहर सड़क पर बिजली का मोटर पंप फेक दोनों चोर भागने लगे. चोर को पीछा करते हुए शोर भी मचाये. आसपास के ग्रामीण जग गये और ग्रामीणों के सहयोग से एक चोर को खदेड़ कर पकड़ लिये. जबकि दूसरा चोर अंधेरा का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा. पूछताछ में चोर अपना नाम 32 वर्षीय मो शाहिल पिता मो मोहिम गांव रसूलपुर कुमारीपुर थाना मनिहारी बताया. भागने वाला दूसरा चोर मो तजमुल पिता रुस्तम गांव लाभा स्टेशन के पास थाना रोशना बताया. इस घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा 112 डायल कर पुलिस पदाधिकारी को दी. तुरंत ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर चोर को अपने कब्ज में लेकर ग्रामीण के सहयोग से डंडखोरा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कर हिरासत में ले लिया. थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि चोर को न्यायिक हिरासत में भेज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों के जागरूक होने की वजह से रंगे हाथ चोर पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि डंडखोरा पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर पूरी तरह संकल्पित है. अपराध नियंत्रण में सभी का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की घटना होने पर 112 पर कॉल कर सूचना दे सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel