14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उमंग के दूसरे दिन खेल व साहित्यिक प्रतियोगिताओं में छात्रों का शानदार प्रदर्शन

उमंग के दूसरे दिन खेल व साहित्यिक प्रतियोगिताओं में छात्रों का शानदार प्रदर्शन

– क्रिकेट में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की टीम विजेता, कंप्यूटर साइंस विभाग की टीम बनी उपविजेता कटिहार राजकीय पॉलिटेक्निक, कटिहार में आयोजित वार्षिक खेल एवं साहित्यिक महोत्सव उमंग 2026 के दूसरे दिन का आयोजन अत्यंत उत्साह और प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में संपन्न हुआ. दूसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ साहित्यिक व बौद्धिक गतिविधियों में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की टीम विजेता रही. जबकि कंप्यूटर साइंस विभाग की टीम उपविजेता बनी. बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में सिविल इंजीनियरिंग विभाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग उपविजेता रहा. बालिका बैडमिंटन में सिविल इंजीनियरिंग विभाग विजेता और कंप्यूटर साइंस विभाग उपविजेता रहा,शतरंज (बालक वर्ग) में सुमित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. शतरंज (बालिका वर्ग) में दिव्या विजेता रहीं. साहित्यिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं में भी विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की. हिंदी निबंध लेखन में अमृता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. हिंदी कहानी लेखन में सुलाक्षी विजेता रही. अंग्रेज़ी कहानी लेखन में हुज़ैफ़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वाद-विवाद प्रतियोगिता में हुज़ैफ़ा विजेता रही. एक्सटेम्पोर में सुलाक्षी ने प्रथम स्थान हासिल किया. ग्रुप डिस्कशन में भी हुज़ैफ़ा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया.अंग्रेज़ी निबंध लेखन में सोनू विजेता रहे. क्विज़ प्रतियोगिता में अमृता एवं आयुष की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. संस्थान के प्राचार्य एवं आयोजन समिति ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि उमंग 2026 छात्रों के सर्वांगीण विकास, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को निखारने का सशक्त मंच है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel