– बारसोई के विभिन्न क्षेत्र का सांसद ने किया दौरा ग्रामीणों से मिलकर सनी समस्या – मोठबाड़ी में उच्च स्तरीय पुल का सांसद ने किया उद्घाटन धि, कटिहार सांसद तारिक अनवर ने बारसोई के विभिन्न क्षेत्र का दौरा किया. ग्रामीणों से मिलकर स्थानीय समस्याओं से अवगत हुए. सांसद ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए जल्द से जल्द समस्या के समाधान करने का आश्वासन दिया. इस दौरान सांसद को चांदपाड़ा की मुखिया दुलाली खातून ने क्षेत्र के कई समस्याओं से अवगत कराते हुए एक मांग पत्र सौंप कर समस्याओं के जल्द समाधान का मांग किया. जिसमें मुख्य रूप से कटाव निरोधी कार्य, सड़क निर्माण कार्य सहित जनहित से जुड़ी कई समस्याएं शामिल थी. जिस पर सांसद ने जल्द से जल्द समाधान होने का आश्वासन दिया. इसके अलावा सांसद ने कंदेला पटोल पंचायत के मोठबाड़ी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के निर्मित उच्च स्तरीय पुल का उद्घाटन भी किया. इस दौरान बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक महबूब आलम भी मौजूद रहे. इसके अलावा सांसद ने बारसोई के विभिन्न कटाव ग्रस्त क्षेत्र का भी दौरा किया. जिसको लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी से बात भी किया. सांसद ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि आमलोगों ने जिस विश्वास से सेवा करने का मौका दिया है. उस विश्वास पर हर संभव खरा उतरने का प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि बाढ़ और कटाव से बारसोई का इलाका भी काफी प्रभावित रहा है. इसका भी समाधान हो इस पर कार्य किया जायेगा. इसके अलावा सांसद ने बिघोर पथ पर क्षतिग्रस्त केकरामनी पुल का जायजा लिया. मौके पर बलरामपुर विधायक महबूब आलम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, संजय सिंह, अब्दुल कादिर, नगीना यादव, शहनवाज, आफताब ताज, हसन, हबीब आलम सहित कई जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है