कटिहार पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद तारिक अनवर डंडखोरा प्रखंड में जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को विभिन्न गांवों का दौरा किया. इसी क्रम में सांसद ने कटिहार-बारसोई रेलखंड के डंडखोरा रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन नये स्टेशन बिल्डिंग, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म संख्या दो एवं कटिहार- मुकरिया दोहरी रेलखंड के कार्यों का जायजा लिया. रेलवे स्टेशन पर उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की. उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. स्थानीय लोगों ने सांसद को बताया कि डंडखोरा में प्लेटफार्म संख्या दो का निर्माण कराया जा रहा है. प्लेटफार्म संख्या एक एवं प्लेटफार्म संख्या दो की घेराबंदी की गयी है. लोगों ने कहा कि प्लेटफार्म संख्या एक व दो में आने जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया है. जबकि स्टेशन के दोनों तरफ दर्जनों गांव के लोग की आवाजाही होती है. लोगों की आवाजाही के लिए कोई रास्ता नहीं दिया गया है. लोगों ने सांसद को बताया कि फिलहाल प्लेटफार्म दो के घेराबंदी में थोड़ी जगह रखी गयी है. लेकिन संवेदक की ओर से बताया गया है कि काम पूरा होने पर उसे भी बंद कर दिया जायेगा. वह बंद हो जाने से दोनों तरफ के लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. लोगों ने सांसद को बताया कि प्लेटफार्म के एक तरफ प्रखंड कार्यालय, बैंक, विद्यालय, हाट-बाजार बाजार जैसे महत्वपूर्ण स्थान है. जबकि दूसरी तरफ सरकारी प्रखंड स्तरीय हॉस्पिटल, ग्राम कचहरी, पंचायत भवन, प्रखंड व पंचायत स्तरीय मनरेगा भवन, कृषि भवन, थाना अवस्थित है. दैनिक कार्यों के लिए लोगों को इन कार्यालय एवं अस्पताल, स्कूल आना जाना पड़ता है. प्लेटफार्म की घेराबंदी पूरी तरह से कर दिया जाता है तो लोगों को अत्यंत कठिनाई होगी. इसलिए या तो प्लेटफार्म के घेराबंदी में आने-जाने के लिए रास्ता छोड़ा जाय या फिर दोनों तरफ आने जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाय. सांसद ने कहा कि वाकई लोगों की यह एक बड़ी समस्या है. इसके समाधान की दिशा में पहल करना जरूरी है. सांसद ने कहा कि डंडखोरा रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज का विस्तार करने स्थानीय लोगों की समस्या दूर हो सकती है. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही रेलवे की उच्च अधिकारियों से बात करके इस समस्या के समाधान के लिए पहल करेंगे. इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, दिलीप विश्वास, आफताब आलम, प्रीतम, स्थानीय वरिष्ठ नेता अख्तर हुसैन, प्रखंड अध्यक्ष सूरज विश्वास, समाजसेवी मनोज कुमार प्रसाद, संजय गुप्ता, निर्मल झा, अजहरुद्दीन उर्फ बंटी, अरबिंद सिंह, बिटका हेम्ब्रम, अयूब, इंतेखाब, राजकिशोर मंडल, मनोहर साह, चंदन गुप्ता, परमानंद मंडल, राजकिशोर मंडल, तल्लु सोरेन, नरेश ठाकुर, नूर मोहम्मद सहित कई कांग्रेसी नेता व स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है