कटिहार. डेमू रेक ने ओवरड्यू डीपीसी के कारण एसगूज डेमू शेड द्वारा प्रदान नहीं किया है. उपरोक्त कारण को लेकर कई डेमू रेक सेवाओं को फिट डेमू रेक के लिए रद्द करने का प्रस्ताव दिया गया है. उक्त जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन नंबर 75 757/75758 कटिहार- जोगबनी- कटिहार का रेक रद्द रहेगी. ट्रेन नबर 75736, 75 735, 75738, 75737 कटिहार- तेज नारायणपुर कटिहार, 75741 सिलीगुड़ी धुमरी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 75706, 75705 सिलीगुड़ी राधिकापुर-सिलीगुड़ी, 75 72 5 सिलीगुड़ी न्यू बोंगाईगांव ट्रेन, 75720 सिलीगुड़ी मालदा कोर्ट, ट्रेन नंबर 75713 सिलीगुड़ी बामनहाट, ट्रेन नंबर 75721 सिलीगुड़ी हल्दीबाड़ी व ट्रेन नंबर 75708/सिलीगुड़ी-राधिकापुर पैसेंजर ट्रेन का रेक रद्द किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

