कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के संदलपुर पंचायत के मकईपुर गांव में उस समय मातम छा गया, जब गांव के 22 वर्षीय युवा मिस्त्री अमरीश पुरी की मोहनिया औरंगाबाद में कार्य के दौरान करंट लगने से मौत हो गयी. अमरीश पुरी आठ भाई-बहनों में सबसे छोटे थे और अविवाहित थे. वह परिवार के भरण-पोषण के लिए अक्सर बाहर मजदूरी करने जाया करते थे. करीब 15 दिन पहले ही वे काम की तलाश में औरंगाबाद गये थे. परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. अमरीश का शव एंबुलेंस से औरंगाबाद से पैतृक गांव लाया गया. शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की बड़ी संख्या उनके घर पर उमड़ पड़ी. परिवार के लोग रो-रोकर बेहाल हैं. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. समाजसेवी दीपक चौहान, पंचायत के मुखिया सुंदर यादव सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. सभी ने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए इस कठिन घड़ी में हिम्मत बनाये रखने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

