11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक अदालत में साढ़े सात करोड़ से अधिक का समझौता, 871 मामले का हुआ निष्पादन

राष्ट्रीय लोक अदालत में साढ़े सात करोड़ से अधिक का समझौता, 871 मामले का हुआ निष्पादन

कटिहार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार दिल्ली के निर्देश पर शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का उद्घाटन जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार रणवीर सिंह, जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर जिला जज ने कहा राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ पक्षकारों को उठाना चाहिए. लोक अदालत में कोई पक्ष न हारता है और ना कोई पक्ष मुकदमा जीतता है. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव कमलेश सिंह देव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए विभिन्न बैंकों का गठन किया गया था. जिसमें न्यायिक पदाधिकारी सहित पैनल के अधिवक्ताओं को रखा गया था. सुबह से ही पक्षकारों की भीड़ न्यायालय परिसर में देखी गयी. अपने-अपने पीठासीन पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित हुए. जिसमें अधिवक्ताओं का भी काफी सहयोग देखा गया. राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों के बीच लगभग साढे सात करोड़ से अधिक की राशि का समझौता किया गया. 871 मामलों का निष्पादन किया गया. इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय आशुतोष राय सहित अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुलदीप श्रीवास्तव, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मोनिका कुमारी सहित कई न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel