कोढ़ा. होली के दौरान अश्लील गानों और ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए कोढ़ा थाना प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार के निर्देश पर कोढ़ा प्रखंड के सभी डीजे संचालकों को 13 मार्च तक अपने डीजे थाने में जमा करने का आदेश दिया गया था. सभी डीजे संचालकों ने गुरुवार को उपकरण थाने में जमा कर दिये. पुलिस का मानना है कि होली के दौरान डीजे बजाने से माहौल बिगड़ सकता है और सामाजिक सौहार्द प्रभावित हो सकता है. प्रशासन ने डीजे जब्त करने का निर्णय लिया है. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति के डीजे बजाते हुए पाया गया, तो उसका डीजे तुरंत जप्त कर लिया जायेगा और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे शांतिपूर्ण ढंग से होली मनाएं और नियमों का पालन करें। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है