आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के खुरियाल गांव में विकास को गति देने के उद्देश्य से विधायक निशा सिंह ने रविवार को सड़क का शिलान्यास किया. भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने मंच संचालक करते हुए मुख्य अतिथि सहित सभी लोगों को सम्बोधित किया. विधायक ने भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का औपचारिक शुभारंभ किया. यह सड़क खुरियाल गांव से खुरियाल रेलवे स्टेशन को जोड़ेगी. सड़क 2.11 करोड़ से बनेगी. कहा कि इस सड़क के निर्माण से न केवल गांव-गांव के बीच आवागमन सुगम होगा. बल्कि व्यापारिक गतिविधियों को भी नई दिशा मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि वर्षों से ग्रामीण इस सड़क की मांग कर रहे थे. विधायक निशा सिंह, एससी मंडल अध्यक्ष, सरोज कुमार पासवान, अरुण सिन्हा, मालिकचंद्र मालाकार, पुरुषोत्तम कुमार,आनु शर्मा, पूर्व मुखिया कमल किशोर एवं राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

