कटिहार. खरीफ 2025 में अगस्त माह में हुई अतिवृष्टि के कारण उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति के कारण जिले के छह प्रखंडों में कुल 7462.36 रकवा हेक्टेयर में प्रभावित हुई है. छह प्रखंडों में अमदाबाद के 14 पंचायत, प्राणपुर के आठ पंचायत, बरारी के 22 पंचायत, मनिहारी के 15 पंचायत, कुरसेला के 06 पंचायत एवं समेली के 08 पंचायत के कुल 25146.19 रकवा हेक्टेयर, सिंचित 25146.19 रकवा हेक्टेयर, असिचिंत में शून्य, कुल 25146.19 रकवा हेक्टेयर,धान में 5882.20, मक्का में 1078, खरीफ दलहन 154.86, खरीफ तिलहन शून्य, सब्जी 125, गन्ना शून्य अन्य 220.30 बारहमासी 2.00 एवं कुल 7462.36 फसल प्रभावित हुई है. जबकि पांच प्रखंडों के 6534.26 फसल क्षति आंकलन की गयी है. प्रभावित छह प्रखंडों में अमदाबाद कुल आच्छादित रकवा हेक्टेयर में 3169.76, सिंचित 3169.76, असिचिंत शून्य, कुल 3169.76, शास्वत बारहमासी शून्य, कुल योग 3169.76, धान 1730 हेक्टेयर, मक्का 408 हेक्टेयर, खरीफ दलहन 91.86 हेक्टेयर, खरीफ तेलहन शून्य, सब्जी 62.00, गन्ना शून्य, अन्य 147.30, कुल 2439.16, शास्वत बारहमासी शून्य कुल 3439.16 प्रभावित हुई है. जबकि प्राणपुर प्रखंड में आच्छादित रकवा 4347.03, सिंचित 4347.03 कुल 4347.03, बारहमासी शून्य, कुल 4347.03, धान 1347, बरारी में 9024.96,1628 कुल 1628,प्रभावित हुई है. मनिहारी आच्छादित रकवा 4403.90, धान 983.20 मक्का 265 कुल 1248, कुरसेला में आच्छादित रकवा 967.60, धान 140 मक्का 343, दलहन 63, सब्जी 51, अन्य 73 कुल 670, समेली में आच्छादित रकवा 3232.94,धान 54, मक्का 62, सब्जी 12 कुल 128, बारहमासी 2, कुल 130 कुल कुल 25146.19, धान 5882.20, मक्का 1078, खरीफ दलहन 154.86, सब्जी 125, अन्य 220.30 कुल 7460.36, बारहमासी 2, कुल 7462.36 रकवा हेक्टैयर में प्रभावित हुआ है. जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रखंडों में मनिहारी, अमदाबाद, कुरसेला, बरारी एवं प्राणपुर प्रखंड में 33 प्रतिशत से अधिक फसल क्षति का रकवा 6534.26 फसल क्षति का रकवा हेक्टेयर में आंकलन किया गया है. इसका प्रतिवेदन विभाग को भेज दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

