कदवा/प्राणपुर जिले के कदवा विधानसभा क्षेत्र के परभेली मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ शकील अहमद खान व प्राणपुर विधानसभा के रोशन खेल मैदान में राजद प्रत्याशी इशरत प्रवीण के पक्ष में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित कर वोट मांगा. लोगों ने सभा में तेजस्वी यादव जिंदाबाद, महागठबंधन जिंदाबाद के नारे लगाकर तेजस्वी यादव का भरपूर स्वागत किया. तेजस्वी यादव ने मंच से अपील किया कि 11 नवंबर को एक- एक वोट महागठबंधन प्रत्याशी को देकर जीताने की अपील की. कहा नया सरकार बनाना है और नया बिहार बनाना हैं. लोगों से अपील की कि एक मौका हमलोगों को और महागठबंधन को दीजिए. 20 साल आपलोगों ने एनडीए को मौका दिया और आज भी बिहार सबसे गरीब, बेरोजगार एवं पलायन की समस्या हैं. प्रतिव्यक्ति आय पूरे देश में सबसे कम बिहारियों का है. बिहार में न कलकारखाना हैं, न उद्योग धंधा हैं. किसान तबाह हैं और परेशान हैं. लोगों को इलाज के लिए, पढ़ाई के लिए, कमाई के लिए लोगों को बाहर जाना पड़ता है, तो आप समझिए सरकार को बदलना जरूरी है. एनडीए को आपलोगों ने 20 साल दिया. मुझे मात्र 20 महीना दीजिए. जो काम 20 साल में नहीं हुआ वह कार्य तेजस्वी 20 महीना में पूरा करेगा तेजस्वी जो कहता है वह करता है. महागठबंधन की सरकार में तेजस्वी ने पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिया था. भले ही मेरी उम्र कच्ची है पर हमारी जुबान पक्की है. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमने तो अपने हेलीकॉप्टर को ट्रैक्टर बना दिया है. हमारे एक ट्रैक्टर को रोकने के लिए 30, 30 हेलीकॉप्टर लगा दिए हैं. बाहर से लोगों को बुलाया जा रहा है. मोदी जी को हम कहें बाहर से बुलाइए ,चाहे 30 लगाओ, चाहे 50 हेलीकॉप्टर लगागें. तेजस्वी बिहार का बेटा है रुकने वाला नहीं है. एक बिहारी सब पर भारी है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि व पूर्व जिला परिषद नौशाद आलम, समाजसेवी अमरेंद्र ठाकुर, मृत्युंजय वर्मा, पंकज यादव, गौतम यादव सहित दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

