11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जीविका दीदियां करेंगी वित्त मंत्री का स्वागत, टीम ने किया स्थलीय निरीक्षण

जिला पदाधिकारी समेत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी सहित टीम द्वारा सुरक्षा दृष्टिकोण के तहत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

हसनगंज. प्रखंड के कालसर पंचायत अंतर्गत चंदेली भर्रा गांव में करीब 10 बजे सुबह को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आगमन को लेकर जिला पदाधिकारी समेत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी सहित टीम द्वारा सुरक्षा दृष्टिकोण के तहत कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. आगमन स्थल पर हैंगर पंडाल लगाया गया है. जिसमें नवार्ड, जीविका, एनआईटी आदि के स्टॉल लगाये गये हैं. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जो जिले का अग्रणी बैंक है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. जिला पदाधिकारी के साथ वित्तीय सेवाएं विभाग की टीम एवं सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक विवेक दोहरे मुख्य कार्यालय मुंबई, अंचल प्रमुख आरआर सिन्हा लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण एवं समीक्षा कर रहे हैं. मौके पर सर्व सेवा समिति संस्था जो इस क्षेत्र के किसानों के साथ जमीनी स्तर पर जुड़कर कार्य कर रही है, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आने से मखाना किसानों की उन्नति को लेकर आशान्वित है. प्रखंड परियोजना प्रबंधक शाहनवाज इरफान ने जानकारी देते हुए कहा कि वित्त मंत्री का स्वागत जीविका दीदियों के द्वारा किया जायेगा. इसके साथ ही 100 दीदियां यहां उपस्थित रहेंगी. उन्होंने कहा कि जीविका स्टॉल में मखाना से बने सामग्री के साथ साबुन, अगरबत्ती, मोमबत्ती, सर्फ, तेल, बॉस से निर्मित सामग्री अन्य शामिल हैं. मखाना प्रगतिशील किसान मोहन ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आगमन को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस मौके पर बीडीओ रीना कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी स्नेह नंदनी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आयुष भारद्वाज, सर्व सेवा समिति संस्था के अधिकारी व कर्मी आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel