समेली प्रखंड के पोठिया पंचायत में जदयू के पंचायत अध्यक्ष पंकज कुमार मंडल के आवास पर प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद पटेल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया. मुख्य रूप से अतिथि जदयू के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने शिरकत किया. जिला अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से संगठन का विस्तार, सदस्यता अभियान, सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ कमजोर वर्ग के लोगों तक पहुंचे,साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्य बनाकर पार्टी को मजबूती प्रदान करना है. जदयू के जिला प्रवक्ता इम्तियाज अहमद, जिला उपाध्यक्ष शमशेर आलम, नंद शरण चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद पटेल, आत्मा के प्रखंड प्रदीप कुमार प्रभा, व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अभय शंकर, रघुवंश राय, मुकेश मंडल संतोष मंडल आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

