– 11 से 13 सितम्बर तक होने वाली चेस प्रतियोगिता की तैयारी शुरू – किशनगंज से आयेंगे अंपायर व रेफरी – महावद्यालयों को भेजा गया रजिस्ट्रेशन को पत्र – पूर्व उपमुख्यमंत्री करेंगे प्रतियोगिता का उद्घाटन कटिहार पूर्णिया विवि द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के तहत केबी झा कॉलेज को इस बार शतरंज प्रतियोगिता के लिए आयोजन स्थल बनाया गया है. शतरंज प्रतियोगिता ग्यारह से तेरह सितम्बर तक आयोजित किया जाना है. इसको लेकर कॉलेज प्रशासन की ओर से तैयारी जोरशोर से की जा रही है. प्रभारी पीटीआई राहुल आनंद ने बताया कि केबी झा कॉलेज को पहली बार चेस प्रतियोगिता के लिए आयोजन स्थल बनाया गया है. चेस प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर पीयू के अलग-अलग अंगीभूत, सम्बद्ध, बीएड समेत अन्य महाविद्यालयों में रजिस्ट्रेशन व भाग लेने को लेकर आमंत्रर्ण ई मेल के माध्यम से भेज दी गयी है. चेस प्रतियोगिता का आयोजन इंडोर स्टेडियम में किया जाना है. उन्होंने बताया कि शतरंज प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर किशनगंज से अम्पायर व रेफरी को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के तहत केबी झा कॉलेज में आयोजित होनेवाले शतरंज प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक सह पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

