बलिया बेलौन जिला निर्वाची पदाधिकारी के आदेशानुसार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मधाइपुर पंचायत के मतदान केंद्र संख्या 164 मध्य विद्यालय भेलागंज का निरीक्षण मुखिया असरार अहमद की उपस्थिति में आवास सहायक महादेव राय, बीएलओ अवधेश कुमार, विशव पूजन रजक ने गुरुवार को किया. निरीक्षण में मतदान केंद्र में मतदाताओं की सुविधा, पेयजल, शौचालय की स्थिति, बिजली की व्यवस्था आदि की जांच कर जो कुछ कमी थी उसे पूरा करने का आदेश दिया गया. उन्होंने बताया की मतदान केंद्र में सभी तरह की सुविधा होना जरूरी है. मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है