22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी तरह की अफवाह हो तो उसकी सूचना पुलिस दें

किसी तरह की अफवाह हो तो उसकी सूचना पुलिस दें

जुलुस के दौरान डीजे के उपयोग पर रहेगा प्रतिबंध, शांति समिति की बैठक डंडखोरा थाना परिसर में बुधवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष गौतम कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में जनप्रतिनिधि एवं प्रबुद्बजन सहित आमलोग शांति समिति की बैठक में हिस्सा लिया. थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने लोगों से विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शांतिपूर्वक त्योहार मनाने को अपील की. उन्होंने लोगों से ताजिया जुलूस व अखाड़ा निकालने के लिए प्रशासनिक आदेश एवं 10 लोगों को फोटो देने सहित लाइसेंस लेने के जरूरत पर बल दिया. कहा कि जुलूस में डीजे नहीं बजना चाहिए. धारदार हथियार लेकर नहीं चलना चाहिए. किसी भी सोशल मीडिया के अफवाह पर ध्यान न दें. किसी तरह की अफवाह हो तो उसकी सूचना पुलिस दें. सीओ सादी रउफ ने कहा कि मुहर्रम के दौरान ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. भाईचारा व आपसी सद्भाव के माहौल को बनाये रखते हुए मुहर्रम पर्व मनाएं. सूरज कुमार साह, उप प्रमुख सहेंद्र मंडल, सरपंच दिनेश मंडल, समाज समाजसेवी मुस्ताक आजम, कादिर खान, भाजपा पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नरेश मंडल, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष निर्मल विश्वास, हरिमोहन सिंह, मनोज मंडल, अरविंद सिंह, धीरेंद्र पाठक, वार्ड सदस्य भीम बास्की, राजू मिस्त्री, विशाल शर्मा, रामप्रवेश चौहान, जबीर आलम, वार्ड सदस्य वीरेंद्र केवट, परवेज आलम, संतोष दास, सज्जाद, जहांगीर खान, अपर थाना अध्यक्ष अमलेंदु सिंह, विकास कुमार, सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राय मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel