– मैट्रिक व इंटर में मेधावी छात्रों को मिलेगा मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रतिनिधि, कटिहार प्रभात खबर की ओर से 22 जून रविवार को पूर्वाह्न 10. 00 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह-2025 का आयोजन कटिहार मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया जायेगा. आयोजन को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. इसमें बिहार बोर्ड, सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. बिहार बोर्ड के लिए 75 और सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के लिए 85 प्रतिशत मानदंड निर्धारित किया गया है. इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं अंकपत्र व आधार कार्ड के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर मेडल और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए छात्र-छात्राओं कोऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गयी है. कार्यक्रम में शामिल होने वाले कई विशिष्ट अतिथियों के हाथों 10वीं व 12वीं की वार्षिक परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व मेडल दिया जायेगा. आयोजन को लेकर छात्र- छात्राओं में उत्साह का माहौल है. उल्लेखनीय है कि कि प्रभात खबर की ओर से प्रत्येक वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है. असुविधा होने पर करें संपर्क इस प्रतिष्ठित सम्मान समारोह से पंजीकरण में असुविधा होने पर छात्र-छात्राएं, शिक्षक और अभिभावक मोबाइल नंबर 9934891176 या 7979759029 पर संपर्क कर सकते हैं. प्रभात खबर का यह प्रयास न सिर्फ छात्रों की उपलब्धियों का उत्सव है. बल्कि शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक और प्रेरित करने का एक रचनात्मक मंच भी है. विद्यार्थियों को अपनी मेहनत और प्रतिभा पर गर्व महसूस कराने वाला यह कार्यक्रम निश्चय ही आगामी वर्षों में भी प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा. प्रभात खबर आयोजन में इनका है सहयोग आयोजन में मुख्य स्पांसर जयमाला शिक्षा निकेतन है. जबकि को-स्पांसर्स में अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन, टियोमल वर्ल्ड स्कूल, न्यू पैटर्न इंटरनेशनल स्कूल, कर्नल एकेडमी, एसबीपी विद्या विहार शामिल है. वहीं पार्टनर्स के रूप में पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल व मेयर उषा देवी अग्रवाल, राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव, शिवप्रकाश गाड़ोदिया, ज्ञानसागर पुस्तक भंडार, द्रोणा कैरियर इंस्टीट्यूट, गोपाल सोनी सन्स ज्वेलर्स, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी छाया तिवारी, बच्चा हॉस्पिटल, प्रतिभा शिक्षण संस्थान, होटल सन सिटी, प्रियंका इंटरप्राइजेज, बिहार माइक्रो कट, कटिहार टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, ख्वाजा शाहिद हुसैन…., गुरुकुल शिक्षा मंदिर संस्थान, आवर ऑन स्कूल, गैप डिफेंस स्कूल, मुस्कान फाउंडेशन, संगीता देवी, जीडी गोयनका. जीएस डेकोर, स्कॉटिश पब्लिक स्कूल, जेवियर्स ग्रैंड सिटी, चिल्ड्रेन्स हैप्पी होम, प्रधानाध्यापक अर्जुन कुमार साहा व प्रधानाध्यापक नीरज नयन आनंद सहयोग कर रहे हैं. कटिहार मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में सुबह 10.00 बजे से होगा आयोजन ★ऑनस्पॉट रजिस्ट्रेशन भी करा सकेंगे मेधावी छात्र- छात्राएं, मिलेगा मेडल व प्रमाणपत्र ★बिहार बोर्ड के लिए 75 और सीबीएसइ व आइसीएसइ के लिए 85 प्रतिशत अंक निर्धारित किया गया है मानदंड
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

