हसनगंज कटिहार शहर के चुना गली चैंबर भवन में प्रतिज्ञान सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर तथा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया. हसनगंज प्रखंड प्रमुख नीलू देवी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दिव्यांग दिवस के मौके पर स्वास्थ्य जांच जांच व कंबल वितरण कार्यक्रम प्रतिज्ञान सोशल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से किया गया. जो सहरानीय पहल है. मौके पर समाज सेवी गौतम कुमार, पम्मी चौधरी, गौतम कुमार भगत, रंजीत सिंह, राजू महतो, बिमल बेगानी, आशुतोष गुप्त, डॉ आषुतोष झा आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

