हसनगंज प्रखंड स्थित कालसर पंचायत के हरखानाथ शिव मंदिर प्रांगण में जनकल्याण व जनमानस की सुख समृद्धि को लेकर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया. आयोजनकर्ता दीपक झा के नेतृत्व में दर्जनों आचार्य पंडित की उपस्थिति में हवन आहुति भक्ति पाठ आयोजित कर जनमानस की सुख समृद्धि की कामना की गयी. जिसको लेकर स्थानीय समाजसेवी में दिलीप झा, चंदन कुमार चंचल, महेंद्र मंडल आदि ने बताया कि यह वर्षों पुराना शिव मंदिर है. जिसका जिर्णोद्धार व उनकी उपलब्धि को जागृत करने के लिए यह हवन यज्ञ का आयोजन किया गया है. ताकि लोगों में इस मंदिर से जुड़ी आस्था बनी रहे. आयोजन कर्ताओं ने बताया कि वर्षों पहले राजा महाराजाओं के द्वारा यह मंदिर का निर्माण कराया गया था. मंदिर का जिर्णोद्धार अति आवश्यक है. मंदिर जिर्णोद्धार हो जाने से समाज में लोगों के अंदर भक्ति पाठ जागृत होती है और ईश्वर के प्रति एक आस्था बनी रहती है. जिससे लोगों के अंदर निगेटिव ऊर्जा का पतन होता है और पॉजिटिव ऊर्जा का उद्भव होता है. हवन यज्ञ को लेकर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष उपस्थित होकर भगवान शिव की आराधना कर भगवान भोलेनाथ से सुख समृद्धि की कामना की. इस मौके पर मुखिया सागर यादव, अनूप पोद्दार, महेंद्र प्रसाद मंडल, बलराम मंडल, रामप्रसाद मंडल, दीपक कुमार पटेल, मिथिलेश कुमार दास, दिलीप झा, वासुदेव मंगल, संतोष कुमार मंडल, राजू यादव सहित सैकड़ो की संख्या में महिला व पुरुष सहित श्रद्धालुगण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है