मनिहारी. मनिहारी के सत्संग आश्रम कांटाकोश में सत्संग व ध्यान शिविर बुधवार से शुरू होगा. महायोगी स्वामी कपिलदेव जी महाराज के 11वीं निर्वाण के अवसर पर 20 से 27 अगस्त तक होगा. महर्षि मेहीं संतमत सत्संग आश्रम कांटाकोश में आयोजन होगा. कुप्पा घाट से स्वामी प्रमोद जी महाराज, अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी सत्यप्रकाश जी महाराज, स्वामी परमानंद जी महाराज, स्वामी गुरूप्रसाद जी महाराज, स्वामी रविन्द्र जी महाराज, स्वामी राजनाथ बाबा, स्वामी ओमप्रकाश बाबा, स्वामि राममूर्ति बाबा, स्वामी वैष्णावनन्द जी महाराज, स्वामी अनिलानंद, स्वामी धनंनजय वैष्णव, स्वामी प्रणव सत्यार्थी पहुंच रहे है. कांटाकोश सत्संग समिति की ओर से इसकी तैयारी पुरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

