मोबाइल चोरी होने के बाद एसबीआई खाता से विभिन्न व्यक्तियों से की थी तकरीबन एक लाख 88 हजार रुपये की अवैध निकासी हसनगंज/कोढ़ा रौतारा थाना क्षेत्र के चंदवा गांव से पुलिस ने साइबर फ्राॅड मामले में चार अभियुक्तों को चोरी के छह मोबाइल, सात हजार नगद व एक बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार चारों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष लालसर बिंद ने बताया कि योगेंद्र प्रसाद सिंह पिता स्व महेंद्र महलदार, कुम्हारा वार्ड संख्या दो, थाना रौतारा निवासी ने आवेदन दिया था. जिसमें 25 नवंबर की रात्रि कमलेश्वरी प्रसाद यादव के दामाद उपेंद्र प्रसाद यादव की पुत्री की शादी में शामिल होने आया था. इसी दरमियान उनकी पॉकेट से किसी ने उनका मोबाइल निकाल लिया. काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि सुमन कुमार यादव पिता जीवन यादव, चंदवा, थाना रौतारा निवासी ने उनका मोबाइल चोरी की है. जब इस नंबर से दूसरा सिम निकाला और दूसरे मोबाइल में सिम लगाया और चालू किया तो पता चला कि उनके एसबीआई खाता से रुपये की निकासी विभिन्न व्यक्तियों द्वारा खाते में ट्रांसफर किया गया है. जो तकरीबन एक लाख 88 हजार की राशि है. प्राप्त आवेदन के आधार पर गठित पुलिस टीम ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए चंदवा गांव से साइबर फ्रॉड मामले में सुमन कुमार यादव पिता जीवन यादव, सूरज कुमार यादव पिता जीवन यादव, करण कुमार पिता राजकिशोर चौधरी व रौशन कुमार पिता कृष्णा पंडित सभी चंदवा, थाना रौतारा निवासी को चोरी के छह मोबाइल, सात हजार रुपए नगद व एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चारों अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने साइबर ठगी सहित चोरी का मामला दर्ज करते हुए उक्त सभी आरोपित को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थाना अध्यक्ष लालसार बिंद ने बताया कि थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था स्थापित करने को लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. चोरी, ठगी, फ्राॅड करने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. इस अवसर पर अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार, एस आई लालू बिंद सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

