– बच्चों-बुजुर्गों पर ठंड का असर ज्यादा, चिकित्सकों ने दिये एहतियात बरतने के निर्देश कोढ़ा क्षेत्र में लगातार गिरते तापमान के साथ ही मौसमी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है. कुछ दिनों में ठंड में अचानक आई बढ़ोतरी के बाद सर्दी, खांसी, बुखार, वायरल संक्रमण और सांस संबंधी समस्याओं से पीड़ित लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. हालात यह हैं कि स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है. ओपीडी में रोजाना बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अमित आर्य ने लोगों से विशेष सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने बताया कि सुबह व शाम के समय तापमान काफी नीचे जा रहा है. सबसे ज्यादा असर बच्चों, बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों पर पड़ता है. ऐसे में लोगों को गर्म कपड़े पहनने, गुनगुना पानी पीने और ठंडी हवाओं से बचने की सलाह दी गयी है. उन्होंने कहा कि भीड़ भाड़ वाली जगहों से जितना संभव हो दूरी बनाए रखें. क्योंकि वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है. चिकित्सकों ने लोगों को साफ-सफाई पर खास ध्यान देने, हाथ धोने की आदत अपनाने और लक्षण दिखते ही तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करने की सलाह दी है. चेताया कि खांसी-बुखार को हल्के में लेना आगे चलकर स्थिति को गंभीर बना सकता है. साथ ही, स्वयं उपचार से बचते हुए डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी बताया गया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान और नीचे जा सकता है. ठंड और तेज महसूस होगी. ऐसे में लोगों को अभी से सतर्क होकर स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन करना चाहिए. ताकि मौसमी बीमारियों से खुद को और परिवार को सुरक्षित रखा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

