20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरस्कृत प्रशिक्षुओं को डीएस कॉलेज प्राचार्य ने किया सम्मानित

बीएड के डॉ आशुतोष सिंह को मिला उत्कृष्ट समीक्षक प्रशस्ति पत्र

कटिहार. ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा के जुबली हॉल में आयोजित भारतीय शिक्षण मंडल प्रांत स्तरीय शोधार्थी सम्मेलन व प्रमाण पत्र वितरण समारोह में सम्मानित होकर मंगलवार को लौटी बीएड डीएस कॉलेज के प्रशिक्षुओं का डीएस कॉलेज प्राचार्य कक्ष में प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया. डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि उक्त समारोह में दो आलेख्य लिखने पर बीएड द्वितीय सत्र 2023-25 प्रशिक्षु शिक्षिकाओं दीपा चौहान, स्नेहा राज, पूनम रानी, आरती कुमारी, प्रीति कुमारी, रश्मि रानी, साक्षी एवं प्रशिक्षु शिक्षक नीतीश कुमार मेहता, प्रदीप कुमार दास एवं डीएस कॉलेज बीएड के डॉ प्रेरणा मंध्यान को विविभा 2024 के राष्ट्रीय शोध लेखन प्रतियोगिता में भाशि मंडल युवा आयाम, प्रांत उत्तर बिहार से शोधपन पुरस्कार प्रमाण पत्र, मेडल एवं स्मृति चिन्ह कुलगुरू प्रो प्रमेंन्द्र कुमार वाजपेयी, जेपी विवि, कैबिनेट मंत्री हरि सहनी एवं दिलीप जायसवाल, एलएनएमयू के कुलगुय प्रो संजय चौधरी, पीयू के प्रभारी कुलगुरू प्रो पवन कुमार झा, भाशिम के अखिल भारतीय उपाध्यक्ष प्रो ओम प्रकाश सिंह, मुख्य वक्ता बीआर शंकरानंद जी, अखिल भारतीय संगठन मंत्री भाशिम कार्यक्रम के संयोजक प्रो विनोद कुमार ओझा, मंगलेश कुमार युवा आयाम प्रमुख भाशिम उत्तर बिहार द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. उन्होंने बताया कि डीएस कॉलेज बीएड के डॉ आशुतोष सिंह कोउत्कृष्ट समीक्षक प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. शिक्षकाें व प्रशिक्षु शिक्षक शिक्षिकाओं में हर्ष का माहौल है. डीएस कॉलेज प्राचार्य कक्ष में सम्मानित हुई प्रशिक्षुओं के हौसलाफजाई के मौके पर डॉ प्रो मिहिर कुमार ठाकुर, डॉ मदन कुमार झा, डॉ एए ओंकार, प्रधान सहायक प्रदीप कुमार के अलावा अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें