– वैशाली में चार दिवसीय उत्तर बिहार प्रांत के अभ्यास वर्ग किया गया था आयोजन कटिहार 26 जून से 29 जून तक वैशाली में आयोजित अभाविप उत्तर बिहार के प्रांत अभ्यास वर्ग में सदस्यों को नये दायित्व दिये गये. कटिहार पश्चिम इकाई से डॉ आभा मिश्रा को विभाग प्रमुख, विक्रांत सिंह को विभाग सह संयोजक कटिहार, किशनगंज, प्रो विकास लाल को जिला प्रमुख एवं रोहन प्रसाद को जिला संयाेजक का दायित्व दिया गया है. नये दायित्व दिये जाने पर सभी पदाधिकारियों को प्रांत सह मंत्री विनय सिंह ने बधाई दिया है. उन्होंने बताया कि वैशाली में आयोजित उत्तर बिहार के प्रांत अभ्यास वर्ग काउद्घाटन अखिल भारतीय धर्म संघ के प्रांत अध्यक्ष रमाशंकर शास्त्री, क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, प्रांत अध्यक्ष डॉ अंजनी श्रीवास्तव, प्रांत मंत्री पुरुषोत्तम कुमार व प्रांत संगठन मंत्री राकेश मौर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रांत अभ्यास वर्ग के अंतर्गत व्यवहारिक सत्र के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रेस नोट, सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग, उद्घोष, समाचार लेखन, आरटीआई, गीत व परिसर सक्रियता जैसे महत्वपूर्ण विषयों में कौशल वृद्धि के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया. मार्गदर्शन दिया गया और विभिन्न कार्यकर्ता को नव दायित्व दिया गया. उक्त मौके पर नगर सह मंत्री रवि सिंह, विशाल, मिशाल मिश्र, ध्रुव झा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

