डीएम ने प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय में नवनिर्मित भवन का किया निरीक्षण

डीएम ने प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय में नवनिर्मित भवन का किया निरीक्षण
प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में निर्माण कराये जा रहे प्रखंड कार्यालय भवन का डीएम ने औचक निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया गया. जिसमें प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों का समीक्षा की गयी. प्रखंड प्रमुख सहित सभी जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्यों का अवलोकन किया गया. जिसमें सभी पदाधिकारियों को विकास कार्यों में गति लाने के लिए सख्त निर्देश दिया गया. प्रभात खबर प्रतिनिधि के सवाल पर जिला पदाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मजदूरों के रोजगार पर बताया कि मजदूरों को रोजगार दिया जायेगा. अधिकांश मजदूरों का राशि भुगतान कर दिया गया है. शेष बचे मजदूरी भुगतान कर दिया जायेगा. जमीनी समस्या पर बताया गया कि जमीनी विवाद समस्या अधिकांश है. जिसपर मेरी पैनी नजर है. इसे शीघ्र हल कर दिया जायेगा. जिला पदाधिकारी ने अंचल, आरटीपीएस, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, प्रखंड आपूर्ति, कृषि भवन, मनरेगा भवन एवं नव निर्माण हो रहे प्रखंड मुख्यालय भवन का औचक निरीक्षण किया. इस मौके पर एडीएम विनोद कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीषा कुमारी, अंचल पदाधिकारी शिखा कुमारी, मनरेगा पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी, स्वास्थ्य पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख अमित शाह, मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










